स्वयं सहायता समूह के तहत यह लोन दिया जाता है

इस लोन को लेने के लिए महिला के समूह होना जरुरी है

लोन लेने वाली महिला की आयु 18 से 65 वर्ष के बिच होना चाहिए

इस समूह में जुड़े महिलाओं को हर महीने कुछ राशि जमा करते रहना है

महिलाओं की समूह में कम से कम 6 महीने से एक्टिव रहना चाहिए

लोन को लेने के लिए 10 महिलाओं की ग्रुप होनी चाहिए

स्वयं सहायता समूह में आप 20 लाख तक के लोन ले सकते है

यह लोन महिला को किसी छोटी मोटी बिज़नेस करने के लिए दिया जाता है

आगे की जानकारी के लिए !