हालही में ब्रिटिश कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने पहला इलेक्ट्रिक वाहन ईवी को बहुत ही जल्द लांच कर सकती है 

इस कंपनी ने  अपनी इलेक्ट्रिक कार वर्षो 2023 की 3 या 4  महीने में लॉन्च करने सम्भावना है 

फैंटम कूप मॉडल के आधार पर यह कार रोल्स-रॉयस वाहन के लिए सबसे चौड़ी दरवाजे दिया गया है

इस ईवी कार में खासकर सिर्फ 2 दरवाजे देखने को मिल रहा है 

कार का डिज़ाइन हेडलैंप क्लस्टर, हाई माउंटेड अल्ट्रा-स्लिम डे-टाइम रनिंग लैंप DRLs और 23-इंच के अलॉय व्हील दिया है 

कंपनी दावा कर रहे है या कार फुल चार्ज होने पर स्पेक्टर 520 किलोमीटर तक की दुरी तय करती है

साथ में यह कार  0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.5 सेकेंड में स्पीड चलती है 

यह कार अधिकतम 585bhp की शक्ति और 900Nm का पीक टॉर्क पैदा किया करती है

इस कार की बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए !