भारत की 10 सबसे खतरनाक कमांडो फोर्सेस- मार्कोस कमांडो फोर्स -
एलीट पैरा कमांडो का गठन 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई के दौरान किया गया।
एनएसजी कमांडो का पूरा नाम राष्टीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) है। भारतीय कमांडो की सर्वश्रष्ठ कमांडो एनएसजी कमांडो फोर्स का नाम जरूर आता है।
कोबरा कमांडो फोर्स का पूरा नाम कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन है। इसका गठन 2008 में किया गया था।
इंडियन एयरफोर्स की एक अहम फोर्स गरुड़ कमांडो फोर्स भी है। 2004 में एयरफोर्स की सुरक्षा के लिए इसका गठन किया गया।
इस फोर्स का पूरा नाम स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (Special Protection Group) है। SPG Commando Force का गठन इंदिरा गांधी की मौत के बाद 1985 में हुआ था।
घातक फोर्स के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह फोर्स की घातक है। इस फोर्स का गठन 1965 में पाकिस्तान और भारत के युद्ध के दौरान हुआ था।
फोर्स वन कमांडो बहुत तेज़ होते है। इनके जवान काफी फुर्तीली होते है। मुंबई आतंकवाद हमला के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 2010 में इनका गठन किया।
सीआईएसएफ का पूरा नाम सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force) है। इसका गठन 10 मार्च 1969 में हुआ था।