भारतीय शेयर बाजार मे स्टॉक के अच्छा प्रदर्शन पर विदेशी निवेशकों की निगाह भी टिकी रहती है 

शेयर बाजार मे जब कोई स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करता रहता है तो उसी समय विदेशी निवेशक स्टॉक खरीदने  देरी नहीं लगता है 

सूचना के अनुसार जानकारी मिली है FII के जरिए 82 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया गया था

कंपनी ने शेयर बाजार सूचना देते हुए कही की FII के जरिए 81.9 करोड़ रुपये का निवेश मिला है

शेयर बाजार मे इस स्टॉक को खरीद ने वाले विदेशी निवेशकों नोमुरा सिंगापुर और फोर्ब्स ईएमएफ भी शामिल है

इसमें 3 करोड़ शेयरो में से 1.26 करोड़ शेयर नोमुरा ने और फोर्ब्स ईएमएफ ने 1.35 करोड़ शेयर खरीदे थे 

Salasar Techno Engineering Ltd के शेयरों में पिछले एक महीने में 20 % की तेजी देखने को मिली है

इसी बिच इस कंपनी के शेयर का भाव 28.90 रुपये से बढ़कर 33.90 रुपये के लेवल पर बढ़ गया है

आगे का वेब स्टोरी देखने के लिए !