भारतीय एयरलाइंस को अब चार-छह महीने का कैश रिजर्व रखना होगा
यह जानकारी मुंबई 16 अक्टूबर को वैश्विक परामर्श और विमानन कंपनी CAPA ने कहा है
हालाकि CAPA ने कहा कि संचालन की निरंतरता के लिए यह आवश्यक हो सकती है
कंपनी ने कहा की वर्ष 2022-23 में 1.4-1.7 अरब डॉलर का नुकसान अनुमान लग रहा है
इस वर्ष में एयरलाइंस इंडिगो और स्पाइसजेट को 1,064.30 करोड़ रुपये और 789 करोड़ का घाटा लगा है
CAPA में दक्षिण एशिया के सीईओ कपिल कौल ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान याह जानकारी दी
उन्होंने कहा कि एयरलाइनों को सुनिश्चित होगा की कम चार से छह महीने का कैश रिजर्व रहे
खासकर भारत में हर पांच में एओपी का नवीनीकरण किया जाता रहा है
आगे का वेब स्टोरी देखने के लिए !
यहाँ पर क्लिक करे