घर खरीदने के लिए अधिकतर लोग बैंक से होम लोन लेते है
लकिन इस होम लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा गया है
इस हालत में बैंक आप को गारंटी के रूप में संपत्ति को गिरवी रखना होता है
बैंक का लोन नहीं चुकाने पर बैंक आप की संपत्ति नीलाम कर बकाया रकम को हासिल कर लेता है
इस हालत में बैंक की कुछ किस्त नहीं दे पाए तो बैंक आपकी प्रॉपर्टी को नीलाम कर देती है
लोन की लगतार तिन क़िस्त नहीं जमा नहीं करने पर चेतावनी और नॉटिक भेजती है
बैंक की लोन चुकाने के सारे मौके देने के बाद भी व्यक्ति अपने सभी कर्ज नहीं चुका पाता है तो
इस हालत में बैंक आप को गिरवी रखी प्रॉपर्टी नीलाम कर देती है
होम लोन के बारे में आगे देखे